थाना में ग्राम रक्षा समिति का बैठक, सामुदायिक पुलिसिंग कि दी गई जानकारी

बिर्रा। जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत 31 जुलाई 2025 को बिर्रा थाना क्षेत्र के गांवों में गठित ग्राम रक्षा समिति के बैठक थाना प्रभारी जयकुमार साहू ने ली। जिसमें सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सजग रहने सहित गांव में हो रही अवैध गतिविधियों कि सूचना देने को कहा गया।
गौरतलब हो कि बिर्रा थाना क्षेत्र के बिर्रा, तालदेवरी, बसंतपुर व डभराखुर्द के रक्षा समिति का गठन किया गया है जिसमें जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, युवा वर्ग, कोटवार एवं ग्रामवासी को जोड़ा गया है। प्रत्येक ग्राम के रक्षा समिति में कुल 15-16 सदस्य है। रक्षा समिति के गठन पश्चात थाना प्रभारी जयकुमार साहू द्वारा उनका बैठक लेकर सभी सदस्यों को उनके कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
वहीं क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि परिलक्षित होने पर तत्काल थाना को सूचित करने, ग्राम समस्या का निपटारा, अवैध कारोबार की जानकारी साझा करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सजग रहकर किस प्रकार घटनाओं से बचा जा सकता है। साइबर ठगी एवं डिजिटल अरेस्ट, रकम दुगनी करने का लालच के संबंध में भी जागरूक किया गया। यातायात नियमों का पालन करने व महिला सशक्तिकरण के अतिरिक्त सड़क सुरक्षा मितान, राहगीर योजना अंतर्गत सड़क दुर्घटना से घायलों की मदद करने पर शासन से देय प्रोत्साहन राशि 25000 रूपये के सम्बन्ध मे बताया गया, साथ ही सड़क के मवेशियों को सड़क से अन्य सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दिया गया, जिसे पशुओं की दुर्घटनाओं व अन्य दुर्घटना को टाला जा सके। इस दौरान थाना प्रभारी जय कुमार साहू, जनपद सदस्य रितेश रमण सिंह, सरपंच प्रतिनिधि एकादशिया साहू सहित डभराखुर्द, बसंतपुर, तालदेवरी के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।