छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा टॉप टेन में सक्ती जिला का दबदबा : जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट स्कूल के 10वीं की छात्रा ने प्राप्त किया 5वा रैंक, संस्था प्रबंधक सहित टीचर्स ने दी शुभकामनाएं

जैजैपुर। शिक्षा के क्षेत्र में सक्ती जिला ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सक्ती जिला के जैजैपुर नगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट उच्च. माध्य. विद्यालय जैजैपुर की कक्षा 10वीं की छात्रा मेघा चन्द्रा पिता रिसब लाल चन्द्रा की होनहार पुत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 5वा रैंक प्राप्त कर जिले और स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है।
मेघा चन्द्रा की इस शानदार सफलता पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्कूल के प्राचार्य विजय कुमार यादव ने कहा कि मेघा चन्द्रा ने अपनी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। मेघा चन्द्रा शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनकी यह उपलब्धि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।

परिजनों ने मेघा चन्द्रा की मेहनत और विद्यालय के योगदान को इस सफलता का श्रेय दिया है। उन्होंने बताया कि मेघा चन्द्रा दिन-रात पढ़ाई में जुटी रहती थी और उसका सपना था कि वह राज्य स्तर पर टॉप करे। यह उपलब्धि न केवल मेघा चन्द्रा के लिए बल्कि पूरे सक्ती जिला के जैजैपुर क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
छात्रा मेघा चन्द्रा ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ मे टॉप 10 मे आने से वह बहुत खुश है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय स्कूल के संस्था प्रबंधक सहित सभी टीचरों एवं माता-पिता को दिया है। मेघा चन्द्रा ने कहा कि स्कूल के टीचर्स की मदद के बिना यह मुमकिन नहीं था।
संस्था प्रबंधक और टीचर्स ने दी शुभकामनाएं
जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट उच्च माध्य विद्यालय जैजैपुर के संस्था प्रबंधक जी.एस. चन्द्रा जी और टीचर्स ने मेघा चन्द्रा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताया और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि मेघा चन्द्रा की यह सफलता न केवल उनके परिश्रम का फल है, बल्कि यह पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। हम मेघा चन्द्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह आगे चलकर अपने गांव, समाज, देश, माता-पिता और विद्यालय का नाम रौशन करेंगी।