जांजगीर-चांपा
धूम धाम से मनाया गया होली का पर्व

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में होलिका दहन किया गया। सरपंच सीमा गोविंदा खूंटे ने ग्रामवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि इस होलिका दहन पर बुराई का नाश हो, और अच्छाई का सूरज हमेशा आप सभी के जीवन में चमकता रहे। वहीं इसाक डीजे म्यूजिकल और टेंट हाउस के संचालक सतीश कुमार ने सभी को रंगों का पर्व होली की शुभकामनाएं दी। वहीं युवा पत्रकार कमल खूंटे ने कहा कि आओ, इस होलिका दहन पर हम सब मिलकर एक नई शुरुआत करें, जो प्रेम और सच्चाई से भरी हो। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि गोविंदा खूंटे, सतीश कुमार, कमल खूंटे, मुकेश कुर्रे, राजू रात्रें, राहुल, गणेश बघेल, अमरनाथ बर्मन, विकास, गोविन्द, कोमल डहरिया, निकेश कुर्रे सहित भारी संख्या में उपस्थित थे।