6 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट, 27 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मौसम विभाग ने 6 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें गरियाबंद, बलौदाबाजार, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मारवाही, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल है। वहीं गरज चमक के साथ 27 जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों तक मानसून का सबसे अधिक प्रभाव उत्तर छत्तीसगढ़ के जिलों में दिखेगा। वहीं दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। बीते दिन की बात करें तो सबसे अधिक तापमान 34.4°C रायपुर के माना और पेंड्रा रोड में 22.0°C सबसे न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश में मानसून के धीमे होने का अनुमान लगाया था, लेकिन इसके उलट राज्य के 15 जिलों के 49 से अधिक जगहों पर लगभग 25 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई, जबकि रविवार को सिर्फ 6 जिलों के सिर्फ 11 जगहों पर बारिश दर्ज की गई। दंतेवाड़ा में सबसे ज्यादा 40 मिमी बारिश हुई है।
बिलासपुर में छाए रहे बादल, रायगढ़-रायपुर में हल्की बौछारें
बिलासपुर में सोमवार दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम होते ही तेज बारिश हुई। वहीं रायगढ़ में भी दोपहर को बौछारें पड़ीं। यहां सुबह से बादल छाए हुए थे, दोपहर के वक्त मौसम बदला और ठंडी हवाओं के साथ पानी बरसा। वहीं राजधानी रायपुर में भी कुछ इलाकों में रात को हल्की बौछारें पड़ी हैं।