जांजगीर-चांपा

सिलादेही हसदेव पुल काफी जर्जर बड़ी दुर्घटना की आशंका

बिर्रा। बम्हनीडीह विकासखंड का सिलादेही हसदेव नदी में बने पुल काफी जर्जर हो गया है। इस पर चलने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुल की यह हालात निर्माण एजेंसी द्वारा उपयोग किए गए घटिया सामग्री की वजह से हुई है और पुल स्तरहीन बन गया है जो आज लोगों को साफ दिखाई दे रहा है।

img 20240416 1942492288003480232505289 Console Corptech

पुल की ऊपरी परत उखड़ कर निकल रही है और छड़ बाहर निकल रहा है। वहीं पुल के जोड़ों में लगे लोहे की रॉड उखड़ गया है। पुल आज पूरी तरह जर्जर हो गया है। उसी में हर रोज ओवरलोड वाहन भी चल रहे हैं। जिससे पुल को और खतरा मंडरा रहा है पुल की अगर जल्द से मरम्मत नहीं की गई तो कभी भी पुल में बड़ी घटना घट सकती है। यह पुल सिलादेही और केरा को जोड़ने वाला एकमात्र पुल है। पुल के ऊपर से गुजरने वाले राहगीर और वाहन चालक अपनी जान हथेली में लेकर गुजरते है।

गौरतलब है कि यह मार्ग बिर्रा केरा, शिवरीनारायण, बिलासपुर मुख्य मार्ग है। यह मार्ग में भारी भरकम मालवाहक तथा सवारी बसें सहित अन्य छोटी बड़ी गाडियां इस क्षतिग्रस्त पुल के ऊपर से गुजरती हैं। पुल के टुटे हुए काफी समय बीत जाने के बावजूद भी जिम्मेदार शासन प्रसाशन के अधिकारी कर्मचारी पुल के मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगता है कि प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। सिलादेही हसदेव पुल अत्यधिक जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है, पुल में लगे सरिया भी दिख रहा है। जगह जगह पर गढ्ढे निर्मित हो चुके हैं। इसकी वजह से आये दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं घटित होना आम बात हो गई है। जांजगीर चांपा जिले के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी व नेतागण वक्त पुलिया को पार कर हमेशा आते जाते हैं, लेकिन जिम्मेदार व्यक्ति इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। लगता है प्रशासन को किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार है, शायद इसी वजह से पुल मरम्मत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने अतिशीघ्र ही मरम्मत कि मांग कि है।

हसदेव पुल में मेला समय का रिपेयरिंग कार्य चल रहा था, लेकिन ठेकेदार द्वारा लगभग 2 माह बाद भी आज तक हसदेव पुल का निर्माण कार्य आधाअधूरा छोड़ दिया हैं।

क्या कहते हैं जिम्मेदार – आर. के वर्मा एसडीओ सेतुविभाग ने कहा लेबर नहीं होने कारण काम रूका हुआ, लेबर आते ही काम प्रारंभ किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker