जैजैपुर भजन मेला को एक सप्ताह बाकी पर तैयारी अधूरा, आयोजन समिति को नही मिल रहा विभाग का सहयोग!

जैजैपुर। सक्ती जिले के जैजैपुर में होने वाले बड़े भजन मेला को लेकर आयोजन समिति जोर शोर से तैयारियों में जुटा है पर कुछ मामलों में विभाग का सहयोग आयोजन समिति को नही मिल रहा हैं। वही जैजैपुर भजन मेला में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। जिसकी तैयारी की जायजा लेने आज सक्ती कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना एवं जिले के एसपी जैजैपुर पहुंचे। जहां अव्यवस्था देख कर कलेक्टर ने व्यवस्था सुधारने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि भजन मेला को अब एक

सप्ताह का ही समय बचा है पर बिजली एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों ने अभी तक मेला स्थल में बिजली पानी की कोई व्यवस्था नही किया है। जिससे आयोजन समिति एवं नगरवासियों में विभाग के प्रति रोष व्याप्त हैं। बताया जा रहा है कि बिजली लगाने के बदले बिजली विभाग द्वारा 12 लाख रुपये शुल्क पटाने आयोजन समिति को बोला जा रहा है

जबकि इससे पहले जहां भी भजन मेला का आयोजन हुआ है वहां विभाग द्वारा निशुल्क बिजली, पानी की व्यवस्था किया जाता हैं। बिजली विभाग द्वारा जल्द ही इस समस्या का समाधान नही किया जाता है तो आयोजन समिति द्वारा मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही जा रही हैं।