गौतम चंद्रा को जिला अध्यक्ष का दायित्व

आज दिनांक 19/01/2025 को सरस्वती शिशु मंदिर शक्ति में श्री राजेंद्र अग्रवाल आरोग्य भारती वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष (हाई कोर्ट अधिवक्ता)के उपस्थिति में जिला शक्ति आरोग्य भारती का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्री गौतम प्रसाद चंद्रा जी को जिला संयोजक का दायित्व दिया गया, सीताराम पटेल जिलासहसंयोजक नरेश पटेल जिला सहसंयोजक को कार्य विस्तार का दायित्व दिया गया आज के कार्यक्रम में उपस्थित श्री अग्रवाल जी ने आरोग्य भारती से संबंधित मार्गदर्शन दिए स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज स्वस्थ राष्ट्र का चिंतन प्रथम प्राथमिकता है उक्त कार्यक्रम में श्री लीलाधर सिंह चंद्रा प्रधानाचार्य तुषार जयजयपुर, गिरवरसिंह चंद्रा तुषार जयजयपुर, गणेश कुमार जयजयपुर, संतोष चंद्रा, उसत् रातरे शक्ति नरेंद्र कुमार शक्ति नंदलाल पटेल शक्ति जगन्नाथ गोस्वामी जयजयपुर , विजय साहू खेमडा, उपस्थित थे