कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में गणेश विसर्जन

बिर्रा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी द्वारा गणेशोत्सव पर आकर्षक पंडाल में विराजित गणपति बप्पा का दरबार विधिवत पूजा अर्चनाकर विराजित किए थे। जहां प्रतिदिन सुबह और शाम गणेश जी की मंगलमय आरती पूजन किया गया जिसका आज विधिवत यज्ञ हवन पूर्णाहुति के साथ मंत्र विसर्जन कराया गया और गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ महानदी सलिहाघाट में विसर्जित किया गया।
इस अवसर पर आचार्य श्री ने सभी विद्यायलीन छात्राओं से कहा कि गणेश जी को आदि देव व प्रथम पूज्य देवता माना गया है। गणेश जी की पूजा करने से जहां सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है वही विशेष कर बुद्धि ज्ञान के देवता हैं। श्री गणेश चतुर्थी से दस दिवसीय गणेशोत्सव में पुष्पा पटेल अधीक्षिका, शिक्षिका सुषमा भगत, जीतू यादव, अंबिका पटेल, शांति श्रीवास, चित्र रेखा, फिरतिन सहित विद्यालय की छात्राएं शामिल हुई।