जांजगीर-चांपा
उत्साह के साथ मनाया गया छेरछेरा पर्व

बिर्रा। नये फसल के आगमन पर किसान सहित हरवर्ग के लोंगो ने छत्तीसगढ़ की पारम्परिक तिहार लोकपर्व छेरछेरा बड़े ही हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बच्चों की टोलियां हर घर दस्तक देते हुए ” माई छेरछेरा कोठी के धान ल हेरत हेरा” कहते सभी अपनी समूह में उपस्थिति दर्ज कराई। जगह जगह डंडा नृत्य के साथ टोली में युवा छत्तीसगढ़ी गीत नृत्य के साथ नज़र आए। घरों में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाई गई। इस प्रकार बिर्रा सहित आसपास के गांव घिवरा, बसंतपुर, देवरहा, किकिरदा, देवरानी सिलादेही, गतवा, बोरसी, तालदेवरी, सेमरिया, बनडभरा, सोनादह और डभराखुर्द में खुशी, उल्लास के वातावरण में धुमधाम से मनाया गया।