
रायपुर। आज छत्तीसगढ़ में सर्दी का असर जारी है और अधिकतर इलाकों में मौसम ठंडा और साफ-सूखा रहा। सुबह-सुबह कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिससे विजिबिलिटी कुछ हिस्सों में घट सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में ठंड का दौर जारी है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई जा रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जबकि सुबह के समय दृश्यता कम हो सकती है। बलरामपुर जिले में सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। ठंड के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क पर वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है। कई इलाकों में विजिबिलिटी मात्र 10 से 15 मीटर तक सिमट गई है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के समय कम गति में वाहन चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल जरूर करें। छत्तीसगढ़ के कई भागों में सुबह-सुबह घना कोहरा देखा गया। खासकर सरगुजा में कोहरा बढ़ने के कारण विजिबिलिटी कम बनी हुई है और लोगों को सुबह-सुबह ट्रेवल करने में समस्या आ रही है। अन्य जिलों में भी कोहरे की मार पड़ रही है।
वर्षा और साइनो सिस्टम की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कहीं भी वर्षा दर्ज नहीं की गई है। वर्षा के मुख्य आंकड़े पूरी तरह निरंक रहे हैं। वहीं किसी भी प्रकार का सक्रिय साइनो सिस्टम मौजूद नहीं है, जिसके चलते मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है।
इन 9 जिलों में कोहरे का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर और सरगुजा जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा छाने की संभावना है। इन इलाकों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ठंड और कोहरे के चलते लोगों को खासा सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर सुबह और रात के समय यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।




