जांजगीर-चांपा

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान में जांजगीर-चांपा जिला के प्रेमलता साहू सहित पांच शिक्षक हुए पुरस्कृत

बिर्रा। नवाचारी गतिविधियाँ समूह भारत जो देश के सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों से जुड़ा एक मात्र एवं सबसे बड़ा स्व-प्रेरित नवाचारी शिक्षक समूह है, इसके छत्तीसगढ़ टीम द्वारा राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह शैक्षिक संप्रवाह 2024-25 का आयोजन 29 मई 2025 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर सह एस सी ई आर टी मे आयोजित हुआ। जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 155 शिक्षक/शिक्षिकाओ का सम्मान हुआ। इस कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे जे पी रथ अपर संचालक एस सी ई आर टी, डाँ बी रघु सहायक संचालक एस सी ई आर टी, बी एल दिवांगन डाईट प्राचार्य, डा एस के जैन डाईट रायपुर, के के साहू डाईट रायपुर, समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी सहित छत्तीसगढ़ की एडमिन टीम उपस्थत रहे। इस भव्य कार्यक्रम में जाँजगीर-चाँपा जिला से प्रेमलता साहू (बिर्रा) बम्हनीडीह, तीरथ बाई गोंड़ अकलतरा, बलिराम देवाँगन नवागढ़, हरनारायण कुर्रे पामगढ़ को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रमाण पत्र, मेमोंटो, पेन भेंट कर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समूह प्रमुख संजीव कुमार सूर्यवंशी और अनके टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker