जांजगीर-चांपा
अगहन मास का प्रथम गुरूवार कल से लक्ष्मी स्थापना के साथ शुरू


बिर्रा। श्री लक्ष्मी का पावन मास अगहन गुरूवार के लिए बुधवार से मां लक्ष्मी की स्थापना कर प्रथम अगहन गुरूवार के लिए घरों में चांवल का रेहना व मां लक्ष्मी की पांव निशान पूजन शुरू हो गया है। बुधवार शाम को गौरी कलश स्थापना कर पूरे अगहन गुरूवार की पूजन किया जाता है।
