

जांजगीर-चांपा। जिले में 11-12 जनवरी 2026 के मध्य रात्रि 12:45 बजे बिर्रा सिनेमा हाल के दीपक वस्त्रालय के भीतर से धुआं निकलने की सुचना पर तत्काल बिर्रा पुलिस स्टॉफ व थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक जय कुमार साहू मौके पर पहुंचे। विद्युत विभाग को अवगत कराते हुए लाइट बंद कराया गया साथ ही पेट्रोल पंप से फ़ायर एक्सटिंग्विशर लाकर इस्तेमाल किया गया व सिनेमा हाल के मोटर पंप से पानी छिड़काव किया जा रहा था जिससे आस पास के दुकानों में आग की लपटे ना जाये एवं दीपक वस्त्रलया से लगे मेडिकल स्टोर में आग ना लगे संपर्क स्थापित होम गॉर्ड की अग्नि समन टीम भी समय रहते पहुंची और स्थानीय जनों का सहयोग लेते हुए आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ी घटना को टाला गया। इस कार्य में निरीक्षक जय कुमार साहू, प्रधान आर गौतम गोविन्द पाण्डेय व अग्नि समन दल होम गॉर्ड जांजगीर का विशेष सराहनीय योगदान रहा।




