शा प्रा शाला बोरसी में प्रवेशोत्सव

बिर्रा। विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी के शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी में नवप्रवेशी नौनिहालों का तिलक लगाकर एवं बिस्कुट खिलाकर स्वागत किया गया।

राज्य सरकार के शिक्षा गुणवत्ता योजना के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बोरसी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति का बैठक रखा गया। जिसमें अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए। सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्ष एवं प्रधान पाठक के द्वारा नवप्रवेशी नौनिहालों को तिलक लगाकर एवं बिस्कुट खिलाकर स्वागत किया गया एवं उन्हें निःशुल्क पुस्तकें एवं गणवेश दिया गया। उसके बाद उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया।
आज के बैठक में मुख्य रूप से अप्रवेशी, शाला त्यागी एवं निशक्त बच्चों को स्कूल में प्रवेश, स्कूल प्रांगण, शौचालय की साफ-सफाई, गरम एवं पौष्टिक मध्यान्ह भोजन तथा बच्चों की उपस्थिति में निरंतरता पर चर्चा किया गया। आज के कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री सेतराम चंद्रा जी, प्रधान पाठक श्री अमृत लाल पटेल जी, शिक्षक छबि कुमार पटेल, गोसाईं राम बंजारे, ओम शरण कैवर्त्य, समिति के सदस्यों में मोहन लाल पटेल, जगदीश टंडन, राकेश कुमार, रोहिदास सहित महिला सदस्य भी उपस्थित रहे।