जांजगीर-चांपा

जेपीपी के प्रदेश अध्यक्ष बने दुर्गाप्रसाद डडसेना, कार्यकर्ताओं में उत्साह

जांजगीर-चांपा। जन प्रगति पार्टी (जे पी पी) ने छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी पत्रकार संघ अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद डडसेना को दी है, वहीं कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। गौरतलब हो कि जे पी पी (जन प्रगति पार्टी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय मिश्रा एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष का मनोयन किया गया, जिसमें पार्टी के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए बिर्रा प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद डडसेना को प्रदेशाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रभारी मृत्युंजय ने कहा, मैं अध्यक्ष पद के लिए दुर्गा प्रसाद डडसेना को पत्र देकर चुनता हूं। दुर्गा प्रसाद डडसेना सहज और गंभीर व्यक्तित्व के धनी हैं उनके नेतृत्व में बिर्रा प्रेस क्लब को एक निष्ठावान और किसी को कष्ट न देने वाले नेता हैं, कार्य समर्पित है। वहीं अपनी नियुक्ति पर प्रदेशाध्यक्ष दुर्गाप्रसाद डडसेना ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी ने जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा यह बात कही और पार्टी के रिती-नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने सहित छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में कार्यकारिणी गठित कर जन-जन तक पहुंचने कि बात कही। उनके प्रदेश नेतृत्व पर संरक्षक चित्रभानू पांडेय, जितेन्द्र तिवारी, सुरेश कुमार, एकांश पटेल, कमल खूंटे, हेमंत कुमार जायसवाल, मोतीलाल कश्यप सहित शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

img 20251129 wa00173369517779144370815 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker