उद्यान के फल बहार के नीलामी राशि को कम करने सहित गांव में ही नीलामी करने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बिर्रा। उद्यान के आम फल बहार के नीलामी राशि को कम करने सहित गांव में ही नीलामी कराने जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच ने कलेक्ट्रेट में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। गौरतलब हो कि बम्हनीडीह जनपद क्षेत्र के करनौद उद्यान में हर साल आम फल बहार का नीलामी किया जाता है, वही इसकी नीलामी के लिए एक न्यूनतम दर निर्धारित किया जाता है, वही इसबार जो न्यूनतम राशि 3,75000 रुपये निर्धारित किया गया है जो पिछले कई सालों कि तुलना में कहीं ज्यादा अधिक हैं।
शासकीय रोपणी उद्यान करनौद में आम फल, कटहल, लीची का फल, अमरूद फल का नीलामी हर वर्ष किया जाता है जिसके आम फल, लीची फल और कटहल फल की नीलामी सत्र 2025 का नीलामी कुलीपोटा जांजगीर मे 16 अप्रैल को 1 बजे रखा गया है जिसमें आम फल की न्यूनतम राशि 3,75000 तीन लाख पच्छतर हजार निर्धारित किया गया है जो कि पिछले कई वर्षों से बहुत ज्यादा राशि है और इसका नीलामी जांजगीर कुलीपोटा में रखा गया है जो सभी सामान्य ठेकेदार को जाने के लिए बहुत दूर होगी जिससे नीलामी को ग्राम पंचायत करनौद के शासकीय रोपणी उद्यान करनौद में कराने और न्यूनतम बोली की राशि को कम करने के लिए बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष श्रीमती मनीषा चौहान उपाध्यक्ष श्रीमती उत्तरा सिदार एवं ग्राम पंचायत करनौद के सरपंच श्रीमती रेवती शैलेन्द्र डडसेना ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
कागज में संचालित होती है योजनाएं
कुछ लोगों का कहना है कि शासकीय रोपणी उद्यान करनौद के अधीक्षक मनमानी बहुत ज्यादा है किसी भी प्रकार का शासन द्वारा कोई कार्य आता उस कार्य को केवल कागज तक ही रह जाता है उस योजना के लिए पैसा आहरण हो जाता है लेकिन कार्य नहीं किया जाता है लोगो का कहना है कि अधीक्षक किसी दूसरे इशारे में चलते है जो वह कहते है वैसे कार्य करते है और कृषि या कोई शासकीय संबंधित कुछ लाभ जनता के लिए आता है उसे किसी को जानकारी नहीं दिया जाता है केवल दो तीन व्यक्ती है जो अधीक्षक के पास आना जाना करता है उसी को वह लाभ दिया जाता है जिससे ग्रामीण नाराज है। अब खबर लगने के बाद उद्यान के कर्मचारी जनताओं तक सूचना देते है या फिर वही दो तीन व्यक्ति को जानकारी देंगे।