मालखरौदा

विकासखंड मालखरौदा के आमनदुला में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

img 20240712 wa01315374752613246135368 Console Corptech

शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से दी गई जानकारी

जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 474 आवेदन हुए प्राप्त, मौके पर ही 343 आवेदनों का किया गया निराकरण

कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के दिए निर्देश

img 20240712 wa01306559376273142463880 Console Corptech

सक्ती। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने तथा उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में मालखरौदा विकासखंड के ग्राम पंचायत आमनदुला में आज जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई। विकासखंड मालखरौदा अंतर्गत हायर सेकण्ड्री स्कूल आमनदुला में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित 474 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे 343 आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण किया जायेगा। शिविर स्थल पर सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों में संचालित जनहितकारी योजनाओं की बारी-बारी से जानकारी दी गई जिससे आमजन लाभान्वित हुवे। शिविर स्थल पर विभिन्न स्व सहायता समूह की महिलाओं को पंचायत विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत चेक वितरण कर लाभान्वित किया गया। जिला स्तरीय शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजना आजीविका मिशन से चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंक ऋण वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन गोद भराई और अग्रेशिया राशि का वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा हितग्राहियों को बीज, कीटनाशक दवा वितरण एवं पशुधन विकास विभाग द्वारा दवाई वितरण और उद्यान विभाग द्वारा पौधों का वितरण भी किया गया। आज आमनदुला में आयोजित जिला स्तरीय शिविर में बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुवे।

img 20240712 wa01287741293006682752540 Console Corptech

जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव ने कहा कि इस सत्र का यह पहला जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर है। उन्होंने कहा कि बेसहारा को सहारा देने के लिए जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों को शिविर स्थल पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने कहा। उन्होंने शिविर स्थल पर उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों से आमजन को विभागीय योजनाओं से लाभान्वित कराने कहा। इस अवसर पर श्रीमती संयोगिता सिंह जूदेव ने कहा की आमनदुला में आज जिला स्तरीय शिविर आयोजित है। जिसमें जिले के मुखिया और कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो सहित प्रशासन और विभिन्न विभागों के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा विभिन्न जन प्रतिनिधि उपस्थित है। उन्होंने शिविर स्थल पर सभी अधिकारियों को क्षेत्रवासियों की समस्याओं का तेजी से और ज्यादा से ज्यादा निराकरण करने का आग्रह किया, जिससे आमजन लाभान्वित हो सके। इसी क्रम में जिला पंचायत जांजगीर चांपा अध्यक्ष श्रीमती यनीता यशवंत चंद्रा ने कहा की आज आमनादुला में आयोजित शिविर में जिले के सभी विभागों के अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण करने स्वयं यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर एक बहुत ही अच्छी पहल है, जिससे आमजन लाभान्वित होंगे। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि आमनदुल में बहुत ही बढ़िया शिविर आज आयोजित किया गया है। जिसके लिए मैं जिला के कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो को धन्यवाद देती हूं। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री तोपनो ने शिविर में आमजनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज आमनदुला में तुहर प्रशासन तुहर द्वार के तहत जनसामान्य की समस्याओं के समाधान तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी देने तथा योजनाओं से लाभान्वित करने स्टॉल भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आमजनता ज्यादा से ज्यादा पहुँचकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ उठाए। कलेक्टर ने जमीनी स्तर पर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का क्रियान्वयन करने वाले सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनसामान्य के लिए लगाए जा रहे शिविर में शासन की योजनाओं से आमजनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी के आदिले द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

img 20240712 wa0135841924717097352152 Console Corptech

शिविर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को मिल रहे लाभ के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज राजस्व, जनपद पंचायत मालखरौदा, रेशम, पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, स्वास्थ्य, आयुष विभाग, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जल संसाधन, बैंकर्स, आबकारी, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, समाज कल्याण सहित विभिन्न विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और विभागीय योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती साक्षी युगल किशोर बंजारे, सरपंच आमनदुला श्रीमती प्रियंका गबेल, राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत परियोजना निदेशक श्री बी पी भारद्वाज, एसडीएम मालखरौदा श्री रूपेंद्र पटेल, सीईओ मालखरौदा श्री सी के आदिले एवं अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वसहायता समुह की महिलाएं, युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरुष सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker