जांजगीर-चांपा
निःशुल्क फलदार पौधे का वितरण 14 को

बिर्रा। एक पेड़ मां के नाम के तहत बस स्टैंड चौक बिर्रा में जिला पंचायत जांजगीर चांपा वन विभाग के सभापति गगन जयपुरिया के द्वारा 14 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से नि:शुल्क फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। गगन जयपुरिया ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पर्यावरण सुरक्षा हेतु कम से कम एक वृक्ष लगाकर एवं उसकी सुरक्षा का जिम्मेदारी लेकर धरती माता को बचाने का अपील किए हैं। पौधा लगाने के इच्छुक व्यक्ति बस स्टैंड चौक बिर्रा में पहुंचकर नि:शुल्क फलदार पौधा प्राप्त कर सकते हैं।