
जांजगीर-चांपा। जिले के जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल, बिर्रा में आयोजित जय भारत उत्सव के अवसर पर कक्षा एल.के.जी. की 5 वर्षीय छात्रा आरोही चंद्रा ने हनुमान चालीसा का अत्यंत श्रद्धामय एवं भावपूर्ण पाठ प्रस्तुत किया। नन्ही आरोही की प्रस्तुति ने कार्यक्रम स्थल को भक्तिमय वातावरण से भर दिया। उनकी स्पष्ट उच्चारण शैली, आत्मविश्वास और भक्ति भाव ने उपस्थित अतिथियों, अभिभावकों एवं दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इतनी कम उम्र में इस प्रकार की प्रस्तुति देखकर सभी ने बालिका की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि छात्रा आरोही चंद्रा संस्था के संचालक श्याम चंचल चंद्रा की सुपुत्री हैं। इसके बावजूद उनकी प्रस्तुति को सभी ने उनकी प्रतिभा, संस्कार और आत्मविश्वास के आधार पर सराहा। विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों ने छात्रा आरोही चंद्रा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों को भी इस संस्कारयुक्त प्रस्तुति के लिए बधाई दी।




