सक्ती

दुर्घटनाओं से निजात दिलाने कांग्रेस करेगी धरना प्रदर्शन

सक्ती। सक्ती जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने सक्ती कलेक्टर को हसौद तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन देते हुए मांग किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए 7 दिवस के अंदर दो सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। दरअसल सक्ती जिले के हसौद डभरा मार्ग में भेड़ीकोना में स्थित सेतु निगम का पुल बहुत ही जर्जर है जिसमें आए दिन बड़ी दुर्घटनाएं लगातार होती रहती हैं, जिसमें अनेक लोगों की मृत्यु हो चुकी है तथा पुल का साइड बेरिकेट भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे जानजोखिम मे डालकर आवागमन करना पड़ता है, साथ ही डभरा से लेकर बिर्रा तक लोग निर्माण विभाग का रोड बहुत ही जर्जर हो चुका है कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिस कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही है और लोगों को जानमाल की हानि हो रही है। दोनों ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने मांग की है कि तत्काल भेडीकोना पुल की मरम्मत करते हुए मजबूत बैरिकेडिंग का निर्माण किया जाए साथ ही डभरा से बिर्रा तक रोड को तत्काल मरम्मत करके सुधार किया जाए। आने वाले सात दिनों में उक्त मांगों पर कार्यवाही न होने से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद अध्यक्ष कुशल कश्यप, प्रदेश सचिव सुरेन्द्र भार्गव, हरिलाल खटर्जी, ओम प्रकाश बर्मन, संजय कोसले, कृष्णा पटेल, प्रकाश कश्यप सहित कार्यकर्ता आवेदन देने उपस्थित रहे।

भेड़ीकोना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कुछ दिन पूर्व ही एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। तथा जर्जर होने से उस पुल में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। साथ ही डभरा से बिर्रा तक मार्ग की स्थिति काफी चिंताजनक है कुछ दिन पहले ही एक ट्रैक्टर के पलट जाने से एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इसलिए जनहित को ध्यान में रखते हुए यदि जिला प्रशासन जल्दी मांग पूरा नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। – कुशल कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद

img 20250526 wa0027239975179635669825 Console Corptech

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker