जांजगीर-चांपा

कलेक्टर-एसपी ने ली जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक

जांजगीर-चांपा। जिलें में स्वापक मनः प्रभावी पदार्थों के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक और प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति (NCORD) की बैठक कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय पांडेय ने ली। बैठक में जिले में नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध व्यापार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति तैयार की गई। कलेक्टर ने पुलिस, औषधि, आबकारी और समाज कल्याण विभाग को आपसी समन्वय से कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि नशे के प्रभाव को रोका जा सके। बैठक में वन मंडलाधिकारी श्री हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, कमांडेट सशस्त्र बल श्री निर्मल बैस, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहर सहित सर्व एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी, तहसीलदार संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि नशा व्यक्ति के साथ समाज और आने वाली पीढ़ियों के लिए भी गंभीर खतरा है। इसलिए इसके उन्मूलन के लिए सभी विभागों को एक साथ मिलकर प्रभावी कार्य करना है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि जिले में नशा नियंत्रण से संबंधित सभी कार्रवाई और गतिविधियों का नियमित अपडेट किया जाए। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच की जाए और प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कदम उठाए जाएं। उन्होने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में विशेष जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय परिसर के 100 मीटर की दूरी पर कोई भी पान गुमटी एवं गुटखा, सिगरेट के दुकान नहीं होना चाहिए, होने पर हटवा कर कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही करे। उन्होंने नशे में संलिप्त व्यक्तियों को नशा मुक्ति केंद्र का लाभ दिलाएं एवं उनके उपचार के पश्चात उनके कौशल उन्नयन एवं रोजगारमूलक कार्यों  का प्रशिक्षण दे। कलेक्टर ने सामाजिक संगठनों, युवाओं, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों को भी जोड़ने कहा।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में नशीली दवाओं के दुरूपयोग और उसके व्यापार पर कड़ी कार्रवाई करे। जिले के सीमावर्ती इलाकों में कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों  के क्रय-विक्रय के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही जो व्यक्ति ऐसे कार्य में संलिप्त पाये जाने पर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सतर्कता और इंटेलिजेंस को बेहतर करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले के समस्त मेडिकल स्टोर का रेंडमली जांच करने एवं मेडिकल स्टोर में सीसी टीव्ही कैमरा सुनिश्चित करने के संबंध में निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker