छत्तीसगढ़

मानसून एक्टिव, तीन संभाग में गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार

रायपुर। दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर बने अवदाब के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवा की संभावना जताई है। 19 अगस्त को दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, वहीं दुर्ग और रायपुर संभाग में भी एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तर बस्तर कांकेर, बालोद, राजनांदगांव, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।

येलो अलर्ट वाले जिले

बीजापुर, नारायणपुर, कोडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित कई जिलों में मध्यम वर्षा और मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है।

बारिश का असर और आंकड़े

पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर संभागों में हल्की से मध्यम वर्षा हुई। दक्षिण छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा: नारायणपुर – 14 सेमी औंधी – 10 सेमी. दरभा, भैरमगढ़ – 8 सेमी. जगदलपुर – 7 सेमी. कोटा, दंतेवाड़ा, अंतागढ़ – 5 सेमी. इसके अलावा कई जगहों पर 4 सेमी से कम बारिश रिकॉर्ड की गई।

तापमान का हाल

प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 31.6°C बिलासपुर में और न्यूनतम तापमान 20.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया। दक्षिण आंतरिक ओडिशा पर अवदाब सक्रिय है, जो पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। मानसून की द्रोणिका दीव से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। 20 अगस्त से दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधि कम होने की संभावना है।

आने वाले दिनों का पूर्वानुमान

20 अगस्त को प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना, एक-दो जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात भी हो सकते हैं। दो दिनों बाद: कई स्थानों पर मध्यम वर्षा और एक-दो जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है।

रायपुर का मौसम

20 अगस्त को रायपुर में आकाश सामान्यतः मेघमय रहेगा और कई बार बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। अधिकतम तापमान लगभग 32°C और न्यूनतम तापमान 26°C रहने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker