बिर्रा परिक्षेत्र में कुल मतदाताओं द्वारा मत

बिर्रा। जांजगीर चांपा लोकसभा बिर्रा परिक्षेत्र से कुल वोट का आंकड़ा
बुथ 55 शासकीय प्राथमिक शाला बिर्रा 1267 में 937
56 शासकीय प्राथमिक शाला बिर्रा 1319 में 867
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिर्रा बुथ क्रमांक 57 बिर्रा
कुल मतदाता 1135
कुल मत पड़े 778
69% मत पडा
शासकीय डीडीएस स्कूल बिर्रा 58 1203 में 824
नवीन प्राथमिक शाला फुलवारी पारा बिर्रा बुथ क्रमांक 59 बिर्रा
कुल मतदाता 1264
कुल मत पड़े 899
71% मत पडा
वहीं बुथ नंबर 60 बसंतपुर
कुल मतदाता 884
कुल मत पड़े 690
प्रतिशत 78.05
मतदान केन्द्र 46 सोनादह
कुल मतदाता 1050
कुल मत 757
घिवरा से
बुथ क्रमांक 65
कुल मतदाता 1027
725 वोट डला
70.59%
बुथ क्रमांक 66
कुल मतदाता 1361
864 वोट डला
63.48%
जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत डोमाडीह में भाग संख्या 189 डोमाडीह कुल मतदाता 1169 महिला 353 पुरुष 348 योग 701 मत पड़े।
सुबह 11 बजे बारिश हुई तो मौसम में ठंडकता रही। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति गगन जयपुरिया जी ने बढ़िया मतदान पर क्षेत्रवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।