सक्ती

कलेक्टर, सीईओ ने इको-फ्रेंडली बीज राखी स्टॉल से खरीदी राखी

सक्ती। कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो और जिला पंचायत सीईओ श्री वासु जैन ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पर स्व सहायता समूह द्वारा लगाये गए इको-फ्रेंडली बीज राखी स्टॉल का अवलोकन करते हूए राखीयॉं खरीदी। कलेक्टर और सीईओ द्वारा जिले में लगातार स्व सहायता समूह की महिलाओं को विभिन्न नवाचार गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिसके तहत बिहान अंतर्गत राधा कृष्ण स्व सहायता समूह, पलाड़ीकला की दीदियों द्वारा एक आकर्षक इको-फ्रेंडली बीज राखी स्टॉल कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में लगाया गया। इस स्टॉल में हस्तनिर्मित, बीजोपचारित एवं पर्यावरण अनुकूल राखियों का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई। इन राखियों की खासियत यह है कि इन्हें खीरा, धान, ककड़ी, कद्दू, करेला, मक्का, मूंग जैसे उच्च गुणवत्ता वाले बीजों से तैयार किया गया है। रक्षाबंधन के बाद इन राखियों को गमलों या बाड़ी में लगाकर पौधे उगाए जा सकते हैं, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अभिनव पहल है। इसके अतिरिक्त स्टॉल में बेर का मुरब्बा, आम का अचार, मिर्च का अचार, कटहल का अचार आदि घरेलू उत्पादों की भी बिक्री की गई, जिन्हें लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि महिला सशक्तिकरण और सतत आजीविका का भी एक उदाहरण है। समूह की इस नवाचारी सोच को उपस्थित नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा खूब सराहना मिली। एनआरएलएम मिशन के अंतर्गत संचालित इस पहल ने साबित किया है कि ग्राम्य महिलाएँ भी नवाचार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रभावशाली योगदान दे सकती हैं। कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कलेक्टर कार्यालय आने वाले आम नागरिकों ने स्टॉल पर पहुँचकर राखीयॉं खरीदी और स्व सहायता समूह की दीदियों की मेहनत एवं इस पहल की खूब सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker