मानस गायन स्पर्धा में कोरबा की टीम ने मारी बाजी

बिर्रा। नवधा चौक साहू मोहल्ला बिर्रा में अखंड नवधा रामायण का आयोजन यज्ञाचार्य पं दिलीप पांडेय (अर्जून महराज) जी व्यासत्व में हुआ। प्रतिदिन मानस मंडलियों का चयन किया गया जिनमें चयनित 15 मानस मंडलियों के बीच मानस गायन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार की रात्रि हुआ। जिसमें लक्ष्मीन मानस मंडली दादर कोरबा ने अपने गायन वादन और प्रवचन से प्रथम पुरस्कार 11001 (ग्यारह हजार एक रूपए) व चैलेंज शील्ड, द्वितीय रमेश साहू मानस मंडली पेंड्री को 9001 रूपए, तृतीय धात्री मानस मंडली रायगढ़ को 7001, चतुर्थ प्रमोद चंद्रा पाड़ाहरदी 5001, पंचम भवानी मानस मंडली कांशीगढ 3001, छठवां जय जय श्री राम दर्राभाठा 2001, सप्तम फिरूराम आदित्य नगारीडीह को 1001 रूपये सहित शील्ड प्रदान किया गया। साथ ही अन्य सभी मानस मंडलियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्ठ तबला वादक रायगढ़, बेस्ट टीकाकार सलिहाघाट को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमेश कुमार साहू ने किया। पुरस्कार वितरण समारोह में यज्ञाचार्य पं दिलीप पांडेय अर्जून महराज, नेमीशरण तिवारी, संरक्षक बल्दू साहू, फागूलाल साहू, विशेषर साहू, चंदराम साहू, गणेशराम केरकेट्टा, अध्यक्ष एकादशिया साहू, बजरंग साहू, उपाध्यक्ष रामप्रसाद साहू, लेखराम साहू, रमेश कुमार साहू, चित्रा श्रीवास, मनोज साहू, कपिल साहू, शिवप्रसाद साहू, खीकराम, देवप्रसाद, घनश्याम, धजाराम, तिहारू राम, गणेश, हृदयदास महंत, मिलन साहू, कूशलाल, गोपी साहू सहित समस्त मुहल्लावासी व ग्रामवासी जुटे हुए हैं। अखंड नवधा रामायण का समापन 8 अप्रैल को यज्ञ हवन पूर्णाहुति सहस्त्रधारा के साथ हुआ।