टैलेंट तिहार में डीडीएस स्कूल के बच्चों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बिर्रा। टैलेंट तिहार प्रतिभा को पंख के तहता जिलास्तर में प्रसंग नाटक जांजगीर चांपा के आडोटोरियम सभाकक्ष में आयोजित किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्रेमलता साहू खेल प्रभारी मुकुंद कृष्ण पांडेय के सान्निध्य में शासकीय डीडी एस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा के कक्षा 11 के छात्र आदित्य सिंह मरकाम, रामरतन चद्रा, आशीष कुर्रे, अश्विनी पटेल, दिपेश पटेल, जागेश्वर पटेल, मृत्युंजय मेहरा, तूफान कुर्रे ने पार्टीसिपेट कर अपना अच्छा प्रर्दशन किया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार कुरें ने उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर व्याख्याता उमाशंकर मरकाम, राकेश साहू, देवनारायण चौहान, लक्ष्मी रात्रे, प्रेमलता साहू, अनिता टोप्पो, सरस्वती कुभ्भकार, संगीता कश्यप, सुशील कुमार नेताम, एस, ए, कंवर सुरेश कुमार, सतीश मैत्री, श्री भैना सर, अंजू सारथी के अलावा शिक्षक शिक्षिका व स्टाफ उपस्थित थे।