जांजगीर-चांपा

स्कूल में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की गई जांच

जांजगीर-चांपा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत चिरायु दल व बम्हनीडीह द्वारा 5 अगस्त 2025 को बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया में टीम लीडर डॉक्टर गुलशन निराला आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पिंकी यादव, श्रीमती शशि चंद्रा (एएनएम) ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

img 20250806 wa00361295696950540637374 Console Corptech

जिसमें खुशबू कश्यप, साइना कश्यप, सफदर खान, जानहवी कश्यप रेवती कश्यप, अशफाक खान चौथी, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, यश कुमार कश्यप, ज्योति भारद्वाज कक्षा सातवीं बच्चों को उच्च इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर किया गया एवं कुछ बच्चों को दवाई वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधान पाठक उमेश कुमार दुबे, एकादशिया मांझी, पितांबर प्रसाद कश्यप, कैलाश खूंटे, अनुपमा जांगड़े, कौशल यादव, अशोक जांगड़े उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker