छत्तीसगढ़

दो दिन पानी से तरबतर होगा छत्तीसगढ़, 25 सितंबर के बाद मौसम में जबरदस्त बदलाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई, रायपुर और बिलासपुर संभाग में भी प्रभाव रहा। उत्तरी ओडिशा और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी सहित गंगीय पश्चिम बंगाल के समीपवर्ती क्षेत्रों में बने निम्न दबाव क्षेत्र के असर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक भारी से अति भारी वर्षा के आसार हैं। इसके बाद प्रदेश में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक और वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों का हाल

पिछले 24 घंटों में पूरे प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। रायपुर और बिलासपुर संभाग के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हुई। अधिकतम तापमान 32.1°C अंबिकापुर में और न्यूनतम 22.0°C जगदलपुर में दर्ज किया गया।

मुख्य वर्षा आंकड़े (सेमी में)

सोनाखान 18, गिधौरी टुण्ड्रा 16, सरसीवा 15, सेवरीनारायण 13, सारंगढ़ 12, बसना 12, बिलाईगढ़ 12, मालखरौदा 10, बारामकेला 10, पिथौरा 9, पुसौर 9, सरायपाली 9, भटगांव 9, नवागढ़ 8, चंद्रपुर 8, हसौद 8, रायगढ़ 7, राजिम 7, कशडोल 7, सरिया 7, डभरा 7, कोमाखान 7, बागबाहरा 7, बम्हनीडीह 5, पामगढ़ 5, शंकरगढ़ 5, सुकमा 5, बलौदा 5, बिहारपुर 5, वांड्राफनगर 5, अकलतरा 5, गादीरास 5 और अन्य स्थानों पर 5 सेमी से कम वर्षा दर्ज हुई।

सिनोप्टिक सिस्टम का प्रभाव

उत्तरी ओडिशा, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और गंगीय पश्चिम बंगाल के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किमी ऊंचाई तक फैला है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है। 25 सितंबर को बंगाल की खाड़ी के उत्तर और मध्य हिस्से में एक नया कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।

पूर्वानुमान, आज मौसम का हाल

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तथा मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है।

आगामी दो दिन का दृष्टिकोण

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और गरज-चमक की संभावना बनी रहेगी। इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी।

रायपुर शहर का स्थानीय पूर्वानुमान

25 सितंबर को रायपुर में आसमान सामान्यतः मेघमय रहेगा। गरज-चमक के साथ वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 23°C के आसपास रह सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker