छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष बने बुद्धेश्वर सर जी

सारंगढ़-बिलाईगढ़। विगत दिवस देवांगन धर्मशाला नगर पंचायत भटगांव (बिलाईगढ़) में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का बैठक आयोजित किया। जिसमें छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के बिलाईगढ़ ब्लाक अध्यक्ष के रूप में बुद्धेश्वर कुमार कश्यप (शिक्षक) जो स्थानीय ग्राम बिर्रा निवासी है। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सलिहाघाट में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। उनकी कर्मठता एवं निष्ठापूर्ण कार्य को देखकर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का विकासखंड बिलाईगढ़ का ब्लाक अध्यक्ष के रूप में सर्व सम्मति से चुना गया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ से ब्लाक अध्यक्ष के लिए श्रीमती गंगा पटेल का नाम तथा तहसील अध्यक्ष भटगांव के लिए मूलचंद देवांगन को सर्व सम्मति से प्रस्तावित चुना गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के ध्येय वाक्य राष्ट्र हित, शिक्षा हित, विद्यार्थी हित तथा शिक्षक हित को चरितार्थ करने के लिए सभी शिक्षकों के द्वारा सहमति व्यक्त किया गया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में नए जिम्मेदारी सौंपने जाने पर अध्यक्ष बुद्धेश्वर कुमार कश्यप ने कहा कि शिक्षक संघ की अपनी पहचान होती है। शिक्षा के हित में लगातार काम करना है। इसमें सभी का सहयोग की आवश्यकता होगी। संघे शक्ति कलियुगे का भाव चरितार्थ करने की बात कही गई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के संरक्षक बी एल चंद्राकर, जिलाध्यक्ष रामकुमार साहू, सचिव योगेंद्र कुमार पड़वार, मुकेश कुमार राकेश, मलेचराम खूंटे, बुद्धेश्वर कश्यप, संतोष श्रीवास, योगेश साहू, महेंद्र साहू, चुनुक राम जटवार, चूड़ामणि साहू, मूल चंद देवांगन, जितेंद्र गिरी गोस्वामी, तुलसी देवांगन, प्रसन्न चंद्रा, महेश पटेल, डाबर सिंह साहू, कमलेश्वर प्रसाद साहू, भागवत साहू, गंगा पटेल, महेंद्र साहू उपस्थित रहे। वहीं बिर्रा के मिलनसार शिक्षक बुद्धेश्वर कश्यप और मूलचंद देवांगन सर जी को शिक्षक संघ का नये दायित्व मिलने पर मनोज कुमार तिवारी, टी आर भारद्वाज एसडीएम, जितेन्द्र तिवारी, चित्रभानू पांडेय, सुरेश कुमार कर्ष, दूर्गा प्रसाद डडसेना, जीवन साहू, एकांश पटेल, हेमंत जायसवाल, संजू साहू, कमल खूंटे, अशोक देवांगन, सम्मेलाल यादव, दुष्यंत कुमार कश्यप, कमलेश कुमार गुप्ता, मनीष वैष्णव, राजू देवांगन ने उनके उत्तरोत्तर प्रगति की मंगलमय शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker