सक्ती
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 में पंजीकृत परीक्षार्थियों के लिए ऑनलाईन जानकारी सुधार 30 अगस्त तक

सक्ती। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय चयन परीक्षा-2026 के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों के जानकारी (ग्रामीण और शहरी, लड़का लड़की, विकलांगता, वर्ग, समुदाय एवं परीक्षा का माध्यम हिन्दी और अंग्रेजी) में यदि सुधार की आवश्यकता हो तो नवोदय विद्यालय समिति के वेबसाईट पर ऑनलाईन लॉगिन करके https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration जानकारी 30 अगस्त 2025 तक सुधार सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत व्यक्तिगत जानकारी में सुधार किया जाना संभव नहीं होगा।




