जैजैपुर

घिवरा में आज रात डांस प्रतियोगिता

बिर्रा। जय मां डोकरी दाई की पावनधरा ग्राम पंचायत घिवरा (जैजैपुर-सक्ती जिला) में विगत वर्ष की भांति नववर्ष पर आराध्य डांस क्लब द्वारा आज 17 जनवरी को रात्रिकालीन डांस प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा मैदान में किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक बालेश्वर साहू जी, अति विशिष्ट अतिथि रामकुमार यादव विधायक चंद्रपुर, अध्यक्षता श्रीमती दुलौरिन भारद्वाज सरपंच, आमंत्रित अतिथि गोपी सिंह जी उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला सक्ती, गगन जयपुरिया जी भाजपा नेता, श्रीमती मोहन कुमारी साहू भाजपा नेत्री, जितेन्द्र तिवारी पत्रकार बिर्रा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। ग्रुप डांस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11001रूपए, द्वितीय 8001, तृतीय 6001, चतुर्थ 4001, पंचम 2001 रूपए व शील्ड वहीं एकल व युगल का प्रथम पुरस्कार 5001रूपये, 4001, 3001, 2001, 1001 रूपए व शील्ड प्रदान किया जाएगा। प्रवेश शुल्क एकल 150, युगल 250 व ग्रुप डांस हेतु 400 रूपए से संपर्क कर सकते हैं। आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष विनय कुमार कश्यप, उपाध्यक्ष राजीव लोचन साहू, रवि, सुरेश,प्रकाश, भूपेन्द्र, होमकुमार, प्रशांत, श्रवण कुमार, जयप्रकाश, राहूल सहित आराध डांस क्लब व समस्त ग्रामवासी घिवरा जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker