जैजैपुर

तुषार में कैरियर मार्गदर्शन का हुआ आयोजन

जैजैपुर। युवा केरियर एकेडमी तुषार के द्वारा केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31/5/2024 को उत्तम चंद्रा गुरुजी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर तुषार में श्री लीलाधर सिंह चंद्रा की अध्यक्षता में रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री शंकर लाल धीरहे व्याख्याता, अतीश लहरे रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे। जिसमे केरियर गाईडेनशर दीपक सर सीजी पी एस सी बिलासपुर एवम फिजिक्स वाला उत्तरा चंद्रा कोरबा ब्रांच के पूरे टीम सहित उपस्थित होकर, ग्राम तुषार, गलगला डीह बोडसरा, जुनवानी व छीता पंडरिया के 70 से 80 प्रतिभागी बच्चो को केरियर से संबंधित मार्गदर्शन किए।

img 20240601 wa01966416604471132231631 Console Corptech

हर्ष की बात यह है कि युवा कैरियर एकेडमी तुषार के मार्गदर्शन से पूर्व में 9 बच्चों का चयन शिक्षक, पुलिस व रेल्वे में हो चुका है। वर्तमान में 4 बच्चों का चयन अग्निवीर लिखित परीक्षा में हुआ है। युवा कैरियर एकेडमी तुषार के टीम श्री उत्तम चंद्रा, श्री शंकर लाल धीरहे सर, जगेश्वर चंद्रा पुलिस, श्री लीलाधर सिंह चंद्रा प्रधानाचार्य, डॉक्टर गौतम चंद्रा, मनोज लहरे जी, अतीश लहरे जी का लक्ष्य है कि गांव तुषार के बच्चों को उनके लक्ष्य के अनुरूप योग्य एवम् आदर्श नागरिक बनाना। पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल उस्ताद हैं – जोत राम मिरी बी पी एड, अजय पुलिस, नन्द कुमार पुलिस।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker