जांजगीर-चांपा
खंडहर में तब्दील लाखों रुपये की लागत से बना भवन

ग्राम पंचायत सोनादह का मामला
बिर्रा। शासन द्वारा लाखों रुपए पंचायत के विकास के लिए खर्च किया जाता है पर यहां पंचायत द्वारा निर्माण किया गया भवन बेकार साबित हो रहा है।

गौरतलब है कि बम्हनीडीह विकाखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनादह में मुख्यमंत्री ग्राम उत्कर्ष योजना अंतर्गत नदिया तरफ शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर पंचायत द्वारा उचित मूल्य दुकान और सामुदायिक भवन निर्माण किया गया है जिसका उपयोग नहीं होने पर खंडहर जैसा बन गया है। भवन के आस-पास गंदगी व कीचड़ और कटीली झाड़ियां है और भवन में दरवाजा एवं खिड़की नही होने के कारण रात में मवेशी रहते है और गंदगी फैला हुआ है।