जांजगीर-चांपा

मजबूत शिक्षा से ही मजबूत राष्ट्र का निर्माण संभव — गगन जयपुरिया

जांजगीर-चांपा। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कैरियर प्वाइंट किड्स स्कूल, बिर्रा में माँ सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कैरियर उत्सव का विधिवत शुभारंभ किया गया। विद्यालय परिसर में श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सजा यह आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने अपने संबोधन में कहा कि जब शिक्षा मजबूत होती है, तब राष्ट्र की नींव अपने आप मजबूत हो जाती है। आज के समय में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच श्रीमती पीली बाई ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि सभापति श्रीमती मोहन कुमारी साहू ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षा ही समाज को सही दिशा देती है। बच्चों को आत्मनिर्भर, संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाने में शिक्षकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है।

इस अवसर पर मनोज तिवारी, गीता तिवारी, सेवानिवृत्त शिक्षक एफ एल साहू, लखन कश्यप, श्री अरुण कश्यप, दिनेश चंद्रा, एस एल चंद्रा, श्रीमती कल्पना सिंह, रामकिशोर देवांगन, गुरूप्रसाद भतपरे, शुभम थवाईत, देवेंद्र नामदेव, संचालक बी एल सागर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की सराहना की गई। मौके पर मीडिया प्रतिनिधि जीवन साहू, संजू साहू एवं कमल खुटें सहित बड़ी संख्या में अभिभावक व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker