डड़ई के गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में अघोरपीठ आश्रम बोईरडीह के सौजन्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरण कल

सक्ती संवाददाता सुधाकर लहरे की खबर…
अघोरपीठ जनसेवा केंद्र आश्रम बोईरडीह से महंत श्री पुनीत साही राम बाबाजी होंगे शामिल राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष चितरंजय पटेल भी रहेंगे उपस्थित डड़ई में मनहर परिवार करा रहा आयोजन
सक्ती । डड़ई में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम का आयोजन कल 28 दिसंबर को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डड़ई स्थित प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर के घर के सामने में आयोजित की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर ने बताया कि इस पावन अवसर पर कार्यक्रम में अघोरपीठ जनसेवा अभेद आश्रम बोईरडीह जैजैपुर के महंत श्री पुनीत साही राम बाबाजी भी शामिल होंगे। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग छत्तीसगढ़ राज्य के लीगल सेल के प्रदेशाध्यक्ष व हाईकोर्ट अधिवक्ता चितरंजय पटेल व संगठन के सभी पदाधिकारीगण के साथ -साथ प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई के समस्त पदाधिकारीभी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में अघोरपीठ जनसेवा केंद्र आश्रम बोईरडीह के द्वारा जरूरतमंदों को किया जाएगा कंबल वितरण
इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य उदय मधुकर ने बताया कि इस कार्यक्रम में अघोरपीठ जनसेवा केंद्र बोईरडीह जैजैपुर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने सामाजिक कार्यकर्ता उदय मधुकर के नेतृत्व मे बेनुराम , कार्तिक ,सम्मे लाल , सोहित राम, संतराम, रीखीराम, कुशल, दिलचंद, चंद्रिका, गेंदराम, मदन, सोहित, अंकलेश्वर, मत्थूलाल, तरूण, उमाशंकर ,संजू, गजेन्द्र,चंदूराम, बरतराम, कमलेश कुनाल, विनायक, विराज, एसकुमार, भोजराम, देवकुमार , सूरज, अरूण, सहित मनहर परिवार व डड़ई वासी लगे हुए हैं।