जांजगीर-चांपा
स्काउट्स गाइड्स/रोवर्स-रेंजर्स, का दार्जलिंग पर्वतारोहण कैम्प में बिर्रा स्कूल की छात्रा रवाना

बिर्रा। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वित्तीय अनुदान से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छ.ग. राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर (साहसिक गतिविधि) का आयोजन दिनांक 12/11/2024 से 16/11/2024 तक कुरसेआंग दार्जलिंग (पश्चिम बंगाल) में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें जिला संयुक्त सचिव (रेंजर्स लीडर) व्याख्याता प्रेमलता साहू मैडम के मार्गदर्शन में जांजगीर-चांपा जिले के जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत दीवान दुर्गेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा से संगीता बर्मन व दुर्गा शिविर (कैम्प) में शामिल होने के लिए जांजगीर नैला रेल्वे स्टेशन से रवाना हो चुकी है। इस कैम्प में शामिल होने वाले छात्रों को स्कूल परिवार प्राचार्य व स्टॉफ द्वारा शुभकामनाएं दी है।

