जांजगीर-चांपा

सुने घर में सोने का जेवर चोरी करने वाले आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिर्रा। आरोपी जवादास वैष्णव उम्र 19 साल निवासी संजय नगर बिर्रा थाना बिर्रा में आरोपी के विरुद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत कार्यवाही कर भेजा गया। विनोद कश्यप साकिन सिलादेही थाना बिर्रा जिला जांजगीर चांपा का दिनांक 05.04.24 को थाना बिर्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.04.24 को घर में ताला बंद करके अपने परिवार सहित शादी में गए थे शादी समारोह से दिनांक 05.04.24 को करीब 11:00 बजे दिन में घर वापस आए तो गेट का दरवाजा खोलकर देखे तो छत के उपर घर में लगे सीमेंट के रोशन दान को तोड़ कर घर के अंदर घुस कर किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर के आलमारी में रखे सोना, चांदी, अंगुठी, लॉकेट, कान का झुमका व नगदी पैसा कुल किमती 90,000/ रु का किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया हैं कि रिपोर्ट पर थाना बिर्रा में अपराध कमांक 60/24 धारा 457, 380 कायम कर विवेचना में लिया गया हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला के द्वारा दिए गए निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेंद्र जायसवाल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चांपा श्री यदुमणी सिदार चांपा के कुशल मार्ग दर्शन में तत्काल आसपास क्षेत्रों में अज्ञात चोर एवं चोरी गए माल मशरूका का पता तलाश किया गया तथा पुराने चालान हुए आरोपी से पूछताछ किया गया इसी क्रम में पता चला कि ग्राम बिर्रा का आरोपी जवादास वैष्णव चोरी किया हैं पूर्व में भी आरोपी जवादास वैष्णव का चोरी के मामले में चालान हुआ है आरोपी जवादास वैष्ण को पता तलाश किया गया तथा आरोपी को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया जिसके कब्जे से चोरी किए सोने का अंगुठी सोने का अंगुठी, कान का लॉकेट, कान का झुमका तथा गले का मंगल सूत्र को जप्त किया गया हैं तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल को जप्त किया गया हैं आरोपी जवादास वैष्णव चोरी करना स्वीकार किया हैं।

विवेचना दौरान आरोपी जावादास वैष्णव के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 12.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार, प्रधान आरक्षक गौतम गोविंद पाण्डेय, आरक्षक दीपक तिवारी, भूपेंद्र कुंवर, सनोहर जगत रघुवीर यादव, वैभव केशरवानी का सराहनीय योगदान रहा।

img 20240412 wa00221501074879897748431 Console Corptech

img 20240412 2214106117000875070998093 Console Corptech

गौरतलब है कि यह वही चोर है जिसने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में भी चोरी की नियत से घुसा हुआ था जिसका फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है और आफिस में चाय बनाकर पी रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker