जांजगीर-चांपा
मृत बंदर की स्मृति में मंदिर निर्माण हेतु कल भूमि पूजन

बिर्रा। बाजार चौक बिर्रा में वानर राज की याद (स्मृति स्वरूप) मंदिर बनाये जाने पर भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें विधायक बालेश्वर साहू, गगन जयपुरिया सभापति, मोहन कुमारी साहू, पीलीबाई एकादशिया साहू जनपद सदस्य उपस्थित रहेंगे। यह कार्यक्रम दिनांक – 07 अक्टूबर 2024 दिन – सोमवार समय दोपहर 1:00 बजे से प्रारंभ होगा। आचार्य – पं. जितेन्द्र तिवारी जी होंगे।
आपको बता दे कि बीते दिनों 28 सितंबर 2024 को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पंचायत बिर्रा बाजार चौक के सामने एक बड़े वाहन की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। बाजार चौक में उनके स्मृति स्वरूप वहां मंदिर निर्माण करने के लिए भूमि पूजन किया जायेगा।
