दुर्ग बस्तर बिलासपुर संभाग रहें सावधान, मूसलाधार बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात और द्रोणिका की श्रृंखला ने प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 8 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है। विशेष रूप से दुर्ग, बस्तर और बिलासपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय
दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे संबंधित चक्रीय परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। यह सिस्टम अब पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है।
बंगाल की खाड़ी तक फैला सिस्टम
मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, वाराणसी, डाल्टनगंज होते हुए दक्षिण-पश्चिम गंगीय पश्चिम बंगाल से निकलकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इससे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है।
दक्षिण राजस्थान से लेकर छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा की द्रोणिका
एक अन्य द्रोणिका दक्षिण राजस्थान से होकर मध्य मध्यप्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड को पार करते हुए दक्षिण पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है, जो 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तृत है।
अगले दो दिन भी बारिश के आसार, वज्रपात की भी चेतावनी
अगले दो दिनों तक प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी। हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।