बिर्रा में सज रहा है बप्पा का दरबार

कल विराजेंगे विध्न विनाशक भगवान श्री गणेश
बिर्रा। दस दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर जगह जगह सार्वजनिक गणेशोत्सव विराजित होने सज रहा है बप्पा का दरबार। हर साल की तरह भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को विध्न विनाशक भगवान गणपति बप्पा जी का आगमन को लेकर सार्वजनिक गणेश पंडाल व घरों में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। राजपुरोहित पं जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को चंद्र दर्शन निषेध होता है अतः इस दिन चांद का दर्शन से बचना चाहिए। बिर्रा में गणेशोत्सव को लेकर गणेश पंडाल दाऊ मोहल्ला, ठाकूरदेव मुहल्ला, फूलवारीपारा, दाऊ बाबा मंदिर, शांति चौक साहू मोहल्ला, कहार मुहल्ला, भाटापारा, संजयनगर बिर्रा सहित आसपास के गांवों में गणेशोत्सव की तैयारी हो गई है। आकर्षक पंडाल पर विशाल गणेश होंगे विराजित। हर साल की तरह बस स्टैंड मां चंडी देवी मंदिर के पास नवयुवकों द्वारा आकर्षक पंडाल पर विशाल गणेश विराजित करने जा रहे हैं जो मुख्य मुख्य मार्ग में होने के लिए कारण आकर्षण का केंद्र बना रहता है। इस तरह घरों में भी गणेश उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। कल से दस दिन तक धार्मिक वातावरण में गणेशोत्सव की धूम रहेगी।