जांजगीर-चांपा

भोजलीपर्व में शामिल हुए बालेश्वर, गगन, मोहन कुमारी

img 20250811 wa00027072132831244702352 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत 10 अगस्त को ग्राम बिर्रा व नकटीडीह सहित विभिन्न स्थानों में भोजलीपर्व मनाया गया। इस अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई।

img 20250811 wa00013887384927639166301 Console Corptech

भोजली उत्सव के भव्य भोजली विसर्जन कार्यक्रम में विधायक बालेश्वर साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, जिला पंचायत सदस्य मोहन कुमारी साहू शामिल होकर पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वहीं ग्राम बिर्रा भोजली विसर्जन में सरपंच पीलीबाई एकादशिया एवं ग्राम नकटीडीह में भोजली विसर्जन में सरपंच करमौतीन तुलसीदास गोस्वामी सहित सभी पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker