जांजगीर-चांपा
पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे बहुरानी

बिर्रा। राजमहल बिर्रा राजपरिवार की बड़ी बहुरानी स्व श्रीमती शकुंतला देवी सिंह व स्व चंद्रप्रताप सिंह (छोटे बाबा) के पुण्यतिथि पर कल बहुरानी फार्म हाउस में उनके परिजन व शुभचिंतकों द्वारा उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि देंगें। इस अवसर पर श्रीमती स्नेहलता सिंह, श्रीमती संध्या शाह, श्रीमती चंद्रकिरण परस्ते, श्रीमती ओमिका टेकाम, राजेश शाह, प्रमोद परस्ते, केशव शाह टेकाम, चेतन बाबा, सुबू बाबा सहित परिजन इष्टजन और शुभचिंतक उपस्थित रहेंगे।