जांजगीर-चांपा

सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत बिर्रा में जागरुकता अभियान

बिर्रा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आज बिर्रा थाना के द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें बिर्रा थाना क्षेत्र के ट्रैक्टरों में अभियान चलाकर रेडियम टैप लगाया गया। रेडियम टैप लगभग 300 से 400 ट्रैक्टरों में लगाकर यातायात जागरूकता की जानकारी दी।

पुलिस ने वाहनों में लगे रेडियम टैप

बिर्रा में ठंड के साथ-साथ आप कोहरा भी तेजी के साथ बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में कोहरे के वजह से लगातार दुर्घटनाओं के मामले हर साल देखे जाते रहे हैं। दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस ने आज जागरूकता अभियान चलाया गया। वाहनों के आगे- पीछे रेडियम टैप लगाया गया। पुलिस अधीक्षक ने रेडियम टेप के मामले में लोगों को बताती हुई दिखाई दे रही है, बता रही है कि सर्दियों के वक्त कोहरा पड़ने लगता है ऐसे में ऐसे में पीछे चल रहे वाहनों को आगे के वाहन दिखाई नहीं देते हैं। जिसकी वजह से एक वाहन दूसरे वाहन से टकरा जाता है और दुर्घटना का शिकार हो जाता है। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहनों के पीछे रेडियम टैप लगाई जा रही है। जिससे सड़क दुर्घटनाओं के मामले में कमी लाई जा सके।

सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति पुलिस ने किया जागरूक

सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार पुलिस लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। ऐसे में नगर की पुलिस भी लोगों के बीच में पहुंचकर उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक कर रही। लोगों को बताया जा रहा है कि अगर आप चार पहिया वाहन चलाते हैं तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आप दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके। वहीं अगर आप दो पहिया वाहन चलाते हैं तो आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि आपकी बाइक पर सिर्फ दो लोग बैठे होना चाहिए और दोनों सर पर हेलमेट होना चाहिए। इन नियमों का कर पालन करते हैं तो आप दुर्घटनाओं को शिकार होने से बच सकते हैं। इस अवसर पर जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जी, चांपा एसडीओपी यदुमणि सिदार, यातायात प्रभारी रणजीत सिंह कंवर, बिर्रा थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह सहित समस्त स्टाफ एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker