मृत वानर राज की याद में एक दिवसीय मानस गायन

बिर्रा। बिर्रा-चांपा मुख्यमार्ग में बाजार चौक बिर्रा में शनिवार 28 सितंबर 2024 की सुबह ट्रक की चपेट में आने से एक वानर की मृत्यु हो जाने के बाद हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने वानर राज का बाजार चौक पर विधिवत पूजा अर्चना कर अंतिम संस्कार किया गया जहां उनके याद में मंच का निर्माण कर दोपहर से देर रात तक रामायण का आयोजन किया गया।

रामायण में बिर्रा सहित आसपास के रामायण प्रेमियों को आमंत्रित किया गया। श्रद्धालु पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी ने विधिवत पूजन संपन्न कराया व संध्या आरती पूजन किया गया। इस अवसर पर राजमहल बिर्रा से रितेश रमण सिंह छोटू बाबा ने कहा कि बिर्रा में इस तरह की तीन चार घटनाएं हो चुकी है जिस पर हनुमान भक्तों ने वानर का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें घनवासागर तालाब में करेंट की चपेट में आने पर वानर राज की याद में भब्य मंदिर का निर्माण कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा किया गया। यहां हुई इस घटना पर भी हनुमान चौरा का निर्माण कर विधिवत पूजन संपन्न हुआ और रामायण का आयोजन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में समस्त बाजार चौक के श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।