
बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलादेही से श्रीमती हरिमति – लक्ष्मण प्रसाद कटकवार के 19 वर्षीय पुत्र प्रकाश कटकवार का अग्निवीर में चयन हुआ है। वें प्रापर्टी डीलर रामकुमार कटकवार के भाई हैं। चयन होने पर शुभचिंतकों ने खुशी जताई और उसके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की है।



