नवीन महाविद्यालय बिर्रा में हिंदी अध्ययन दल का आगमन 18 से

बिर्रा। केंद्रीय हिन्दी निदेशालय नई दिल्ली द्वारा हिन्दी प्रचार प्रसार हेतु प्रथम हिन्दी अध्ययन यात्रा समूह का आगमन 18 मार्च से शुरू हो रहा है। उक्त अध्ययन यात्रा का दायित्व शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा के हिन्दी विभाग को प्राप्त हुआ है। उक्त अध्ययन यात्रा के संबंध में नवीन महाविद्यालय बिर्रा के प्राचार्य डॉ हीरालाल शर्मा ने बताया कि 18 मार्च से 20 मार्च व 21 से 23 मार्च बिलासपुर तय कार्यक्रम में आयोजित हिंदी अध्ययन यात्रा में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। यह हमारे लिए बहुत ही गौरव की बात है कि इस आयोजन का दायित्व हमारे शासकीय नवीन महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है। इस आयोजन से हमारे महाविद्यालय की गरिमा में चार चांद लग जाएगा। इस अध्ययन यात्रा में केरल, नागपुर, सोलापुर, कोल्हापुर, वर्धा, चिलमंगलूरू सहित विभिन्न प्रांतों से लगभग 55 महाविद्यायलिन छात्र छात्राओं का, 3 सह निदेशक, विशेषज्ञ शामिल होंगे। जिनके द्वारा हिन्दी अध्ययन के प्रचार प्रसार में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम वाद विवाद, तत्कालिक भाषण, कला संस्कृति एवं लोक विधाओं की प्रस्तुति दी जाएगी। विशेष रूप से कार्यक्रम दिवस के मध्य कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस अध्ययन दल के रहने भोजन आदि की व्यवस्था में महाविद्यालय बिर्रा परिवार जुटे हुए हैं। इस बीच जिले के विभिन्न पुरातत्विक स्थलों का मुयायना छात्रों द्वारा की जाएगी। प्रथम चरण में केरला की टीम की रवानगी भी हो चुकी है।