अनुसूचित जाति वर्ग के लिये रोजगार उन्मुख, कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

जांजगीर-चांपा। एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केन्द्र दुर्ग, छ.ग. राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों का चयन कर कौशल विकास के माध्यम से रोजगार उन्मुख, कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम.एस.एम.ई. प्रौद्योगिकी केन्द्र दुर्ग के प्रस्ताव निगम मुख्यालय रायपुर को मिले है। उनके द्वारा विभिन्न ट्रेड में दुर्ग के प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क आयोजित किए जाएंगे। साथ ही आवास और भोजन की व्यवस्था प्रशिक्षणथियों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षित उम्मीदवार को प्लेसमेंट भी प्रदान किया जाएगा।
कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सह. वि. समिति मर्या. ने बताया कि असिस्टेंट ऑपरेटर सी एन सी टर्निंग (टूल रूम), तकनीशियन कंम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्किंग, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशन (डोमेस्टिक कम इंडस्ट्रिल) एवं सोलर पी वी इन्स्टॉलर में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं उत्तीर्ण, आई.टी. आई., समकक्ष हो प्रशिक्षण तीन माह की अवधि का होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इन ट्रेडो के लिए जांजगीर-चाम्पा जिले को लक्ष्य मिला है। इसके लिए आगामी 04 नवम्बर 2024 तक अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले इच्छुक आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। आवेदक अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर में निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर आवेदन कर सकते है एवं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://forms.gle/ugnDgNkgUJne8LW7 भी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालयीन समय में कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित जांजगीर-चांपा भारतीय स्टेट बैंक के बगल में, विश्राम गृह के सामने, पुराना जनपद पंचायत सभा भवन जांजगीर में संपर्क कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेगा।