जांजगीर-चांपा
अंश कश्यप का नवोदय में चयन

बिर्रा। हुनर तो सब में होता हैं फर्क बस इतना होता हैं किसी का छिप जाता हैं तो किसी का छप जाता हैं। यह कहावत सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सेमरिया में अध्ययनरत छात्र अंश कश्यप की माता श्रीमती मंदाकिनी कश्यप (गृहणी) और पिता कृष्णकुमार कश्यप (व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल बोरसी-बिर्रा) के पुत्र का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिवार सेमरिया की ओर से प्रधानपाठक शिवकुमार कश्यप, आचार्य भोलेशंकर कश्यप, शैलेन्द्र कश्यप, ममता साहू, अनुसुइया कश्यप सहित विद्यालय परिवार ने बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।