सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह का कार्यक्रम संपन्न

बिर्रा। भारती के सेवा पथ पर अग्रसित माँ सरस्वती के स्नेह सूघा से सिंचित जय माँ गौटिन दाई के पावन धरा पर सवै आदर्श शिक्षण समिति सोनादह द्वारा संचालित विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर सोनादह में 2 फरवरी को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता- आनंद कुमार कुर्रे (अध्यक्ष सवै आदर्श शिक्षण समिति सोनादह), की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमे बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और बच्चो में भारी उत्साह दिखाई दे रहा था एवं विद्यालय नवीन शिक्षा प्रणाली की ओर विकास कर रहा है। जिसमे रामकली पटेल (सरपंच ग्रा.पं.सोनादह), शोष कुमार खुंटे (उपसरपंच- ग्रा.पं.सोनादह), देव प्रसाद बघेल, कमल खुंटे, युधिस्ठिर खुंटे, दीपक टण्डन, गोविन्दा खुंटे, विजय बघेल सहित ग्रामीण पंच और विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं भारी संख्या में समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।