जांजगीर-चांपा
जिनियस पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह 1 को

बिर्रा। जनपद पंचायत बम्हनीडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत बिर्रा में संचालित जिनियस पब्लिक इंग्लिश मीडियम हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल में 01 फरवरी को सुबह 10 बजे से वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, एसके तिवारी, गीताराम तिवारी, एफ एल साहू सर, लखनलाल कश्यप, रामकिशोर देवांगन, जितेन्द्र तिवारी मिडिया प्रभारी, गुरू प्रसाद भतपरे, केके बरेठ, कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा होंगे। वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। आयोजन को लेकर संचालक एल आर साहू एवं समस्त विद्यालय परिवार जुटे हुए हैं।